
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के “जनसेवा और सुशासन” के संकल्प को साकार करने चलाए जा रहे “सुशासन तिहार अभियान” के अंतर्गत सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज रायपुर के खूबचंद बघेल वार्ड और भक्त माता कर्मा वार्ड में आयोजित समाधान शिविरों में भाग लिया।
शिविरों के दौरान सांसद अग्रवाल ने स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद किया और बिजली, पानी, सड़क, मकान, साफ-सफाई और राशन कार्ड जैसी मूलभूत समस्याओं पर चर्चा कर मौके पर ही अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
“अब सरकार खुद जनता के द्वार पर” बृजमोहन अग्रवाल
इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा,
“सुशासन तिहार केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह जनता और प्रशासन के बीच की दूरी को खत्म करने का सशक्त माध्यम है। अब नागरिकों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, सरकार खुद उनके द्वार पर आ रही है।”
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस प्रकार के शिविर सुशासन को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बन रहे हैं।
उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि और अधिकारी
इस अवसर पर
-
महापौर मीनल चौबे
-
सभापति सूर्यकांत राठौर
-
जोन अध्यक्ष अंबर अग्रवाल
-
पार्षद दुर्गा यादराम साहू
-
पार्षद ममता सोनू तिवारी
-
निगम आयुक्त विश्वदीप साहू
सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।