
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सियासत एक बार फिर गरमा गई है। यादव समाज ने राज्य की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले किए गए वादे सिर्फ दिखावा साबित हुए हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “राज्य में यादव समाज दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला समुदाय है, इसके बावजूद हर बार हमें हाशिये पर रखा जाता है। चुनावों के दौरान समाज को सम्मानजनक स्थान देने की बातें की गई थीं, लेकिन न मंत्रिमंडल में स्थान मिला और न ही निगम-मंडलों के गठन में हमारे समाज के प्रबुद्ध जनों को कोई जिम्मेदारी दी गई।”
उन्होंने कहा कि इससे समाज में गहरा आक्रोश है। सरकार को चेताते हुए उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही समाज के साथ न्याय नहीं हुआ, तो आगामी समय में आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।
यादव समाज की इस प्रतिक्रिया को राज्य की राजनीति में अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह समाज कई क्षेत्रों में निर्णायक भूमिका निभाता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अन्य पदाधिकारियों ने भी राज्य सरकार के प्रति असंतोष व्यक्त किया और जल्द निर्णय लेने की मांग की।