Monday, April 14, 2025
HomeRaipur policeग्राम डोमा ज़मीन धोखाधड़ी मामला : 6 साल से फरार डिगेश चन्द्राकर...

ग्राम डोमा ज़मीन धोखाधड़ी मामला : 6 साल से फरार डिगेश चन्द्राकर और गोविन्द राम साहू गिरफ्तार

रायपुर। थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत ग्राम डोमा में दूसरे की ज़मीन को अपना बताकर धोखाधड़ी करने के मामले में 6 वर्ष से फरार चल रहे आरोपियों डिगेश चन्द्राकर और गोविन्द राम साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी वर्ष 2019 से मामले में फरार थे और इनकी तलाश में पुलिस लगातार प्रयासरत थी।

इस प्रकरण में पूर्व में आरोपी राज कश्यप और जगदेव वर्मा को गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा चुकी है। अब सिविल लाईन थाना पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर डिगेश और गोविन्द को भी गिरफ्तार कर लिया है।

मामले का विवरण:

28 फरवरी 2019 को प्रार्थी कन्हैयालाल जांगड़े ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी जान-पहचान के जगदेव वर्मा ने उसे ग्राम डोमा (कमल विहार के आगे) स्थित ज़मीन दिखाकर धोखे से दूसरे की ज़मीन का सौदा करवा दिया।

जगदेव वर्मा ने दावा किया था कि जमीन पर राज कश्यप द्वारा प्लॉटिंग की गई है। विश्वास में लेकर कन्हैयालाल को उसकी पत्नी के नाम पर 2200 वर्गफीट जमीन 6.76 लाख रुपये में रजिस्ट्री करवाई गई। लेकिन नामांतरण के लिए पटवारी से संपर्क करने पर पता चला कि वहां जमीन ही मौजूद नहीं है।

इस पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 111/2019, धारा 420, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की गई।

पुलिस की कार्यवाही:

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जिले के सभी लंबित मामलों में आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पेट्रोलिंग, मुखबिर तंत्र और सूचना संकलन के जरिए आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. डिगेश चन्द्राकर पिता नरोत्तम चन्द्राकर, उम्र 36 वर्ष, निवासी – आदर्श नगर, मठपारा, थाना टिकरापारा, रायपुर।

  2. गोविन्द राम साहू पिता भारत लाल साहू, उम्र 33 वर्ष, निवासी – आदर्श नगर, मठपारा, थाना टिकरापारा, रायपुर।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular