
रायपुर। छत्तीसगढ़ सिख संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ राज्य ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष पद पर नियुक्त हुए सरदार भूपेंद्र सिंह सवन्नी जी से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर संगठन के महिला विंग की सदस्याएं श्वेता अरोड़ा, रूबी गांधी, गुरनीश होरा, रूमी सलूजा, गुरदीप कौर और लवली अरोड़ा मौजूद रहीं। साथ ही संगठन के अन्य प्रमुख सदस्यों में गोल्डी खालसा, टिंकू होरा, गुरमीत सिंह टोनी, तजिंदर सलूजा, मोनू सलूजा, गुरुचरण सिंह, इंदरपाल सिंह और जसन सिंह भी इस भेंट में शामिल हुए।
सभी सदस्यों ने अध्यक्ष सवन्नी जी को समाजसेवा के साथ-साथ ऊर्जा क्षेत्र में सकारात्मक योगदान देने के लिए शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में क्रेडा नई ऊंचाइयों को छुएगा।