Saturday, April 12, 2025
HomeRaipur policeरायपुर में अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी का भंडाफोड़: दो आरोपी गिरफ्तार, 20 किलो...

रायपुर में अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी का भंडाफोड़: दो आरोपी गिरफ्तार, 20 किलो गांजा बरामद

रायपुर। रायपुर पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 20 किलो 270 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹2,02,000 आंकी गई है।

कहाँ से पकड़े गए आरोपी?

गांजा तस्करों को थाना गंज क्षेत्र के नहरपारा स्थित आत्मानंद स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया, जब वे गांजा लेकर कहीं जाने की फिराक में थे।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. आकाश कुशवाहा पिता रूपनारायण कुशवाहा (उम्र 26), निवासी मेहरावता, थाना किशनगंज, जिला बारा (राजस्थान)

    • पूर्व में बलवा एवं मारपीट के मामले में जेल जा चुका है।

  2. निलेश मालवीय पिता शिवनारायण मालवीय (उम्र 30), निवासी नयापुरा खेड़ा नरोला, थाना शुजालपुर, जिला साजापुर (मध्य प्रदेश)

    कैसे हुई कार्यवाही?

एंटी क्राइम यूनिट को सूचना मिली थी कि आत्मानंद स्कूल के पास दो संदिग्ध व्यक्ति गांजा के साथ खड़े हैं।
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, संदीप मित्तल, संजय सिंह और सीएसपी केशरी नंदन नायक के मार्गदर्शन में टीम को भेजा गया।

टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्धों को पकड़ा और बैग की तलाशी में गांजा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 99/25, धारा 20(B) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जांच जारी:

प्रकरण में फॉरवर्ड व बैकवर्ड लिंक के आधार पर अन्य तस्करों की तलाश और पूछताछ जारी है।

कार्रवाई में शामिल अधिकारीगण:

  • थाना प्रभारी गंज: निरीक्षक यशवंत सिंह

  • एंटी क्राइम यूनिट प्रभारी: निरीक्षक परेश कुमार पांडेय

  • अन्य सदस्यों में:

    • उप निरीक्षक: राजेन्द्र सिंह कंवर

    • सहायक उपनिरीक्षक: शंकर लाल ध्रुव, राजेश मंडलेश

    • प्रधान आरक्षक/आरक्षक: आशीष त्रिवेदी, अभिषेक सिंह तोमर, पुरूषोत्तम सिन्हा, अविनाश टंडन, राकेश सोनी, गौरीशंकर साहू, धनेश्वर कुर्रे, प्रवीण मौर्य, सौरभ यादव, वीरेन्द्र साहू

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular