
रायपुर। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने गुढ़ियारी स्थित मच्छी तालाब हनुमान मंदिर में आयोजित महाआरती में भाग लिया और संकटमोचन श्री हनुमान जी से छत्तीसगढ़ की जनता के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
पूर्व विधायक उपाध्याय ने इस अवसर पर रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रमों व भंडारों में भाग लिया, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना के साथ-साथ श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण में भी सहभागिता निभाई।
जहां-जहां पहुँचे पूर्व विधायक:
पूर्व विधायक ने आज जिन प्रमुख स्थानों पर जन्मोत्सव कार्यक्रमों में भाग लिया उनमें शामिल हैं:
-
मच्छी तालाब हनुमान मंदिर, गुढ़ियारी
-
कोटा कॉलोनी, मारुति विहार मोहबा बाजार, डीडी नगर, समता कॉलोनी, डंगनिया, सरोना, शास्त्री नगर
-
रामसागर पारा, यादव पारा रायपुरा, एफसीआई गोदाम, एकता चौक, बंजारी नगर, अशोक नगर, बलभीम नगर, छोटा भवानी नगर, आमानाका उत्कल बस्ती सहित अन्य दर्जनों स्थान
धार्मिक आस्था और जनसेवा का संगम:
रायपुर पश्चिम क्षेत्र की जनता पूर्व विधायक विकास उपाध्याय की धार्मिक आस्था एवं सेवा भाव से भलीभाँति परिचित है। क्षेत्रीय नागरिक उन्हें न केवल सामाजिक और राजनैतिक आयोजनों में आमंत्रित करते हैं, बल्कि धार्मिक पर्व-त्योहारों में भी सदैव ससम्मान शामिल करते हैं। आज भी उन्होंने विभिन्न स्थानों पर आयोजित आयोजनों में सक्रिय सहभागिता दी।
विनम्र अपील:
पूर्व विधायक ने इस अवसर पर कहा, “भगवान श्री हनुमान जी से प्रार्थना है कि वे समस्त छत्तीसगढ़वासियों को बल, बुद्धि और स्वास्थ्य प्रदान करें। राज्य में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।“