
रायपुर। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित प्राचीन बावली वाले हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। इस शुभ अवसर पर पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल सुशील सन्नी अग्रवाल ने मंदिर में उपस्थित होकर भगवान हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना की और समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
अग्रवाल ने कहा, “यह मंदिर हमारे शहर का एक ऐतिहासिक और आस्था से जुड़ा केंद्र है, जहां हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के दिन मैं दर्शन और पूजन के लिए उपस्थित होता हूँ। भगवान हनुमान से यही प्रार्थना है कि वे सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण करें और प्रदेशवासियों को बल, बुद्धि और स्वास्थ्य प्रदान करें।”
इस अवसर पर सचिन शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और महाआरती, भंडारे व अन्य धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।