Monday, April 14, 2025
HomeRaipur policeरायपुर : ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई साइबर ठगी से...

रायपुर : ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई साइबर ठगी से जुड़े 3 एजेंट ब्रोकर गिरफ्तार, अब तक 205 आरोपी गिरफ्त में

रायपुर।  रायपुर रेंज में साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन साइबर शील्ड” के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले बैंक खातों को खुलवाने और उन्हें ऑपरेट करने में शामिल 3 एजेंट-ब्रोकरों को गिरफ्तार किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर की गई, जिनके नेतृत्व में साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट्स की जांच की जा रही है। इस ऑपरेशन का उद्देश्य केवल खाताधारकों को नहीं, बल्कि उन्हें बढ़ावा देने वाले ब्रोकर, एजेंट, बैंक अधिकारी, सिम सप्लायर तक को कानून के दायरे में लाना है।

सिविल लाइन थाना रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 129/25 के तहत धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बी एन एस के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूर्व में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इनका नाम सामने आया।

गिरफ्तार आरोपी साइबर ठगी से मिली रकम को अपने बैंक खातों के जरिए इधर-उधर कर रहे थे और स्वयं ही खातों का संचालन भी कर रहे थे। इनके खातों में भारी मात्रा में ठगी की रकम प्राप्त हुई है। तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. भूपेन्द्र सिंह धुना उर्फ कैप्टन सिंह (उम्र 33)

    • पता: मधुबन कॉलोनी, अमलीडीह / अनमोल बाजार, महावीर नगर, रायपुर

  2. निखिल आहूजा (उम्र 35)

    • पता: जनता क्वाटर नंबर 226, न्यू राजेन्द्र नगर, रायपुर

  3. संजय जसवानी (उम्र 46)

    • पता: सोलस साइट्स, ब्लॉक एम.बी., फ्लोर 104, अमलीडीह, रायपुर

अब तक ऑपरेशन साइबर शील्ड के अंतर्गत कुल 205 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। रायपुर रेंज की साइबर पुलिस लगातार ठगों के नेटवर्क को उजागर करने में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular