
रायपुर।अग्रवाल सभा रायपुर एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनाव एवं जिला पंचायतों में निर्वाचित हुए अग्रबंधुओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह आगामी 15 अप्रैल, मंगलवार को प्रातः 11 बजे से मैक कॉलेज सभागार, समता कॉलोनी, रायपुर में संपन्न होगा।
समारोह में प्रदेश भर से चुनाव जीतने वाले 60 से अधिक अग्रवाल समाज के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा। समाज के विभिन्न संगठनों और विंग्स द्वारा इस आयोजन को ऐतिहासिक और प्रेरणास्पद बनाने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल होंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल (बिलासपुर), विधायक राजेश अग्रवाल (अंबिकापुर), विधायक संपत अग्रवाल (बसना) एवं सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।
सम्मानित होने वाले प्रमुख निर्वाचित प्रतिनिधियों में शामिल हैं:
राजीव अग्रवाल (अध्यक्ष CSIDC), नवीन अग्रवाल (अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर), डॉ. खुशबू अग्रवाल (अध्यक्ष बसना नगर पंचायत), कपिल सिंघानिया (लैलूंगा), सविता अग्रवाल (लैलूंगा), गोपाल अग्रवाल (सभापति जिला पंचायत रायगढ़) सहित कई नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के पार्षद व अध्यक्ष।
कार्यक्रम की जानकारी अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, कार्यक्रम प्रभारी योगी अग्रवाल व बिसंबर अग्रवाल, तथा प्रचार-प्रसार प्रभारी प्रमोद जैन ने साझा की।
इस अवसर पर उन क्षेत्रों के अग्रवाल सभा अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है जहाँ से जनप्रतिनिधि निर्वाचित हुए हैं।
कार्यक्रम की सफलता हेतु महिला, युवा एवं युवती विंग भी लगातार जुटी हुई हैं। समाज में इस आयोजन को लेकर हर्ष और उत्साह का माहौल है।