
बीजापुर (छत्तीसगढ़) इंद्रावती टाइगर रिजर्व के बफर ज़ोन में स्थित कांदुलनार के जंगलों से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शनिवार सुबह महुआ बीनने गए एक ग्रामीण युवक पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, ऐसी सूचना सामने आ रही है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी।
क्या है पूरी घटना?
जानकारी के मुताबिक, सेपा कन्ना, निवासी कांदुलनार, रोज़ की तरह जंगल में महुआ बीनने गया था, जहां उस पर एक बाघ ने अचानक हमला कर दिया। हमला इतना घातक था कि युवक की जान मौके पर ही चली गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी।
वन विभाग ने संभाली कमान
घटना की सूचना मिलते ही इंद्रावती टाइगर रिजर्व के अधिकारी हरकत में आ गए। उपनिदेशक संदीप बलगा ने बताया कि टीम को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। “फिलहाल स्थिति का आकलन किया जा रहा है। टीम के लौटने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा,” उन्होंने कहा।
ग्रामीणों में दहशत, सुरक्षा की मांग
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से कांदुलनार इलाके में बाघ की गतिविधियां बढ़ गई हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
फिलहाल क्या हो रहा है?
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और स्थिति का जायज़ा लिया जा रहा है। मृतक युवक के शव की खोज और आगे की कार्रवाई की जा रही है।