Tuesday, April 15, 2025
Homeरायपुरविभिन्न सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल

विभिन्न सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ सांसद बृजमोहन अग्रवाल शनिवार को राजधानी रायपुर एवं भाटापारा में आयोजित विभिन्न धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में शामिल हुए। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर उनके निवास पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने अपने परिजनों के साथ प्रभु हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके उपरांत अग्रवाल ने गुड़ियारी, बूढ़ातालाब, बैरन बाजार, छोटा पारा, पंडरी, विधानसभा सहित राजधानी के विभिन्न मंदिरों में जाकर हनुमान जी के दर्शन किए और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

हनुमान जन्मोत्सव की बधाई देते हुए उन्होंने कहा—

“हनुमान जी कलयुग के ऐसे देवता हैं, जो शीघ्र प्रसन्न होकर अपने भक्तों के सारे कष्ट हर लेते हैं। उनका स्मरण करने मात्र से भय दूर होता है और आत्मबल की वृद्धि होती है। इस पावन अवसर पर हमें उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लेना चाहिए।”

ठेठवार यादव महासभा सम्मेलन में किया संबोधन, भवन निर्माण के लिए की लाखों की घोषणा

शाम को भाटापारा के ग्राम तरेंगा में आयोजित छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव महासभा सम्मेलन में बृजमोहन अग्रवाल ने सहभागिता की। समाज के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों धर्म, नीति, पराक्रम और प्रेम का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि ठेठवार यादव समाज संस्कार, परिश्रम और परंपराओं के प्रति समर्पित कृषक समुदाय है, जो राज्य की संस्कृति को संजोने में अग्रणी रहा है।

इस अवसर पर उन्होंने समाज के लिए बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा

  • ग्राम तरेंगा में ठेठवार सामाजिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

  • भाटापारा में सामाजिक भवन निर्माण हेतु सांसद निधि से 2 वर्षों में कुल 20 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम में विधायक द्वारिकाधीश यादव, विधायक रामकुमार यादव, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, रमेश यदु, परमेश्वर यदु, संतोष यदु सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन और युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

सांसद अग्रवाल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए समाज की एकता, सेवा भावना और संस्कारों की सराहना की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular