
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड के नव नियुक्त अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने आज विधिवत रूप से अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
मंत्री राजवाड़े ने पैकरा को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें नई जिम्मेदारी की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा,
“साय सरकार द्वारा 36 निगम, मंडल और बोर्डों में अध्यक्ष व उपाध्यक्षों की नियुक्तियाँ की गई हैं। हमें विश्वास है कि सभी पदाधिकारी मिलकर छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में योगदान देंगे।”
इस शपथ ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, संसदीय कार्य एवं वन मंत्री केदार कश्यप, भवन एवं कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष राम प्रताप सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न निगम-मंडलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
समारोह का माहौल उत्साह और सौहार्द से भरा रहा। पैकरा के अध्यक्ष बनने से वन विकास निगम की नीतियों और कार्यप्रणाली में नए दृष्टिकोण की उम्मीद की जा रही है।