Tuesday, April 15, 2025
Homeरायपुरयादव ठेठवार समाज रायपुर राज का वार्षिक अधिवेशन भव्यता और सौहार्द के...

यादव ठेठवार समाज रायपुर राज का वार्षिक अधिवेशन भव्यता और सौहार्द के साथ सम्पन्न

रायपुर। यादव ठेठवार समाज, रायपुर राज का वार्षिक अधिवेशन आज महादेव घाट स्थित राज मुख्यालय में अत्यंत गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण जी की आरती, माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

समाज के अध्यक्ष संतोष यदु ने 17 राज पार से पधारे सभी पदाधिकारियों एवं कुटुंबजनों का आत्मीय स्वागत करते हुए अधिवेशन का शुभारंभ किया। महासचिव मनी राम यदु द्वारा प्रस्तुत वार्षिक प्रतिवेदन में वर्षभर की गतिविधियों और समाज की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया गया।

कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि रही, समाज के नवनिर्वाचित 103 जनप्रतिनिधियों का सम्मान, जिन्होंने अपने सेवा भाव और विकासशील योगदान से समाज को सशक्त बनाया। साथ ही 17 राज पार के सभी प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।

गजानंद यादव (गुरुजी) एवं शशिकांत यदु द्वारा कार्यक्रम का संचालन प्रभावशाली रूप से किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष गुलेन्द्र यादव ने समाज के युवा व महिला प्रकोष्ठ की सराहना करते हुए समाज में रचनात्मक और जागरूकता आधारित कार्यों को जारी रखने पर बल दिया।

महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ललिता यदु ने महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए।
प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष परमानंद यादव ने समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने पर ज़ोर दिया, वहीं महासचिव नरोत्तम यदु ने समाज से अधिक से अधिक इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक, वकील जैसे प्रोफेशनल तैयार करने की कार्ययोजना प्रस्तुत की।

नगर पालिका उपाध्यक्ष, मंदिर हसौद ओम प्रकाश यादव ने समाज के इतिहास की गौरवगाथा सुनाई और नई पीढ़ी को प्रेरणा देने वाला वक्तव्य दिया।
ग्रीन आर्मी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में समाज को जागरूक किया और भावी पीढ़ियों के लिए इसे प्राथमिकता देने की अपील की।

कोषाध्यक्ष शोभा राम यदु ने समाज की एकता और संगठन के महत्व पर ज़ोर दिया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप यदु ने ₹5 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की, जो समाज भवन निर्माण हेतु दी जाएगी। साथ ही, उन्होंने कान से कमजोर और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए श्रवण यंत्र एवं ट्रायसाइकिल उपलब्ध कराने की भी घोषणा की।

कार्यक्रम के समापन पर महासचिव मनी राम यादव ने सभी आगंतुकों, पदाधिकारियों, और समाज बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए इस अधिवेशन को समाज की एकजुटता और सहयोग भावना का प्रतीक बताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular