Wednesday, April 16, 2025
Homeरायपुरसंविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल...

संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर। भारत रत्न और भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सांसद अग्रवाल ने सबसे पहले मेकाहारा अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसके पश्चात उन्होंने कलेक्ट्रेट चौक स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा:”डॉ. बाबा साहब अंबेडकर का जीवन हमें यह सिखाता है कि समाज के सबसे कमजोर वर्गों की सेवा ही सच्चे लोकतंत्र की पहचान है।”

उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब का संपूर्ण जीवन वंचितों और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा हेतु समर्पित रहा। जो समाज कमजोर की सेवा नहीं करता, वह अपने अधिकारों का भी सम्मान नहीं कर सकता।

अग्रवाल ने यह भी उल्लेख किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न से सम्मानित कर उन्हें यथोचित श्रद्धांजलि दी है। आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश सामाजिक न्याय और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से अग्रसर है।”

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular