
रायपुर। अग्रवाल सभा रायपुर एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में नगरीय निकाय चुनाव 2025 में निर्वाचित हुए अग्रवाल समाज के जनप्रतिनिधियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह गरिमामय आयोजन मैक कॉलेज रायपुर में सम्पन्न हुआ, जिसमें पूरे प्रदेश से अग्रबंधुओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सांसद बृजमोहन अग्रवाल
इस विशेष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल रहे, जबकि राजेश अग्रवाल (विधायक, अंबिकापुर) एवं राजीव अग्रवाल (अध्यक्ष, CSIDC) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। आयोजन की अध्यक्षता विजय अग्रवाल (अध्यक्ष, अग्रवाल सभा रायपुर) ने की और संचालन योगी अग्रवाल द्वारा किया गया।
“सेवा ही समाज का आधार है” – बृजमोहन अग्रवाल
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा:
“हम सभी अग्रसेन महाराज के वंशज हैं, जिन्होंने ‘त्याग, सेवा और समरसता’ की भावना को समाज में स्थापित किया। आज निर्वाचित हुए अग्र बंधु सिर्फ जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि समाज के प्रतिनिधि भी हैं। उन्हें आम जनता की सेवा करते हुए गरीबों की शिक्षा, इलाज और बेटियों की शादी जैसे कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।”
सम्मान स्वरूप भेंट की गईं मूर्तियां और प्रमाण पत्र
नगरीय निकाय चुनाव में निर्वाचित लगभग 45 अग्रबंधुओं को सम्मानित किया गया, जिनमें 15 महिलाएं भी शामिल थीं। सभी को दुपट्टा, अग्रसेन जी की प्रतिमा, सम्मान-पत्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित अग्रबंधुओं की झलक
सम्मानित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख नाम:
-
राजीव अग्रवाल – अध्यक्ष, CSIDC
-
नवीन अग्रवाल – अध्यक्ष, नगर पंचायत खरोरा
-
खुशबू अग्रवाल, अनीता चंदन अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, कपिल सिंघानिया, नेहा सन्नी बंसल, शैलेश अग्रवाल, अंबर अग्रवाल, कृतिका जैन, निलेश अग्रवाल, दीपा विकास अग्रवाल, गायत्री सचिन अग्रवाल
(पूर्ण सूची रिपोर्ट के अंत में संलग्न है)
प्रदेशभर से समाजसेवियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं प्रदेश भर से आए समाज के सम्मानित सदस्य मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से कृष्ण कुमार अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, बिसंभर अग्रवाल, प्रमोद जैन, सुभाष अग्रवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, ओमी बगड़िया, सुरेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, ममता अग्रवाल, माया मुरारका आदि उपस्थित थे।
सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि:
“आप सभी को एकजुट होकर समाजहित के कार्यों में तत्पर रहना होगा, तभी हम अग्रवाल समाज को और सशक्त बना सकते हैं।”