Wednesday, April 16, 2025
Homeरायपुरभारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर बनरसी गांव में भव्य कवि...

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर बनरसी गांव में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

रायपुर। बनरसी पंचायत में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व सरपंच राजेन्द्र टोडर के संयोजन में “बाबा साहेब सम्मान समारोह” और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा और गणमान्य अतिथि शामिल हुए।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष संदीप यदु ने की। उन्होंने इस अवसर पर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा:

“हम सबको बाबा साहेब के संविधान के प्रति सम्मान रखते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। वे केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और बंधुत्व के प्रतीक हैं।”

संदीप यदु ने पंचायत की समस्याओं पर भी ध्यान देते हुए घोषणा की कि पानी की समस्या के समाधान हेतु 5 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत में और कोई भी आवश्यकता होगी, तो वह हमेशा तत्पर रहेंगे।

पूर्व सरपंच राजेन्द्र टोडर ने कहा:

“बाबा साहेब की जयंती सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि हमें उनके विचारों को आत्मसात करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का अवसर है। हमने माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया और ‘बाबा साहेब सम्मान समारोह’ के तहत विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया।”

राजेन्द्र टोडर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों और ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह आयोजन तभी सार्थक है जब हम बाबा साहेब के विचारों को अपने जीवन में अपनाएं।

इस अवसर पर स्थानीय और बाहरी कवियों ने अपने ओजस्वी और प्रेरणादायक काव्य पाठ से माहौल को भावनात्मक और जोशीला बना दिया। पूरा कार्यक्रम सामाजिक एकता, समरसता और जागरूकता का संदेश देता नजर आया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular