Saturday, April 19, 2025
HomeRaipur policeऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : महादेव एप से जुड़े 14...

ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : महादेव एप से जुड़े 14 सटोरिए गिरफ्तार

रायपुर/कोलकाता/गुवाहाटी आईपीएल-2025 सीजन में ऑनलाइन सट्टेबाजी पर लगाम लगाने के लिए एण्टी क्राइम एंड सायबर यूनिट तथा सायबर रेंज यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महादेव एप से जुड़े कुल 14 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में 08 अंतर्राज्यीय आरोपी शामिल हैं, जो कोलकाता एवं गुवाहाटी में बैठकर ऑनलाइन सट्टा संचालन कर रहे थे।

गिरफ्तार सटोरियों में झारखंड के 3, मध्यप्रदेश के 2, पंजाब, उत्तरप्रदेश, बिहार से 1-1 तथा छत्तीसगढ़ के 6 आरोपी शामिल हैं। ये आरोपी महादेव एप के L 95 LOTUS, LOTUS 651 और LOTUS 656 पैनल के माध्यम से सट्टा चला रहे थे।

रेड की पूरी कार्यवाही

  • आरोपी निखिल वाधवानी की गिरफ्तारी के बाद तकनीकी विश्लेषण एवं पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कोलकाता और गुवाहाटी में रेड की।

  • कोलकाता के न्यू टाउन और राजारहाट में स्थित दो अपार्टमेंट्स से 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए।

  • गुवाहाटी के बेलटोला इलाके से 6 आरोपी पकड़े गए।

जप्त सामान

पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल ₹30 लाख मूल्य का मशरूका जब्त किया जिसमें शामिल हैं:

  • 67 मोबाइल फोन

  • 08 लैपटॉप

  • 04 राउटर

  • 94 एटीएम कार्ड

  • 15 सिम कार्ड

  • 32 बैंक पासबुक

  • 03 चेकबुक

  • 01 सिक्युरिटी कैमरा

  • 04 पावर एक्सटेंशन बोर्ड

  • 03 कॉपियाँ जिनमें सट्टे का हिसाब-किताब दर्ज था

बैंक खातों से करोड़ों का लेन-देन

पुलिस को पता चला है कि सट्टेबाजों ने लगभग 500 बैंक खातों के माध्यम से करोड़ों रुपये का लेन-देन किया है। इन खातों को फ्रीज कराने के लिए संबंधित बैंकों को पत्राचार किया गया है।

जिन एप्स और लिंक का उपयोग हुआ:

सटोरियों द्वारा Gajanand app, Mr Bean, Winpro-in, DiamondÛch999-com, Wood777, FunÛch app, Kingdombook9-com, Shubhlabh app, Gold363 app जैसे एप्स व लिंक का उपयोग किया गया था।

अपराध पंजीबद्ध

थाना देवेंद्र नगर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 73/25 अंतर्गत धारा 4(क), 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022, 318(4), 61(2), 112(2) बीएनएस तथा भारतीय तार अधिनियम 25सी के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, जांच के बाद अन्य धाराएं जैसे 336, 338, 340 बीएनएस भी जोड़ी जा रही हैं।

अब तक की कार्रवाई का आँकड़ा:

आईपीएल-2025 सीजन के दौरान अब तक:

  • 17 प्रकरणों में

  • 41 आरोपी गिरफ्तार

  • ₹72.27 लाख का मशरूका जब्त

कार्रवाई में रहे शामिल:

इस कार्रवाई में एण्टी क्राइम एंड सायबर यूनिट, सायबर रेंज यूनिट, एवं देवेंद्र नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया। निरीक्षक परेश पाण्डेय, आशीष यादव, मनोज नायक सहित कुल 30 से अधिक पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular