Saturday, April 19, 2025
HomeRaipur policeआईपीएल मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खेलते 03 सटोरिए गिरफ्तार

आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खेलते 03 सटोरिए गिरफ्तार

रायपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे तीन सटोरियों को गुढ़ियारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई एण्टी क्राइम एंड सायबर यूनिट और गुढ़ियारी थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

 वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा जुआ एवं सट्टा गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में 16 अप्रैल को सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने महतारी चौक, गुढ़ियारी में दबिश दी।

 मौके पर पकड़े गए आरोपी

सूचना के आधार पर तीन संदिग्धों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम बताया:

  1. जगमोहन साहू (20 वर्ष), निवासी गोकुल नगर, गली नंबर 5

  2. गोपीचंद गुप्ता (18 वर्ष 8 माह), निवासी गोकुल नगर, गली नंबर 2

  3. साईंराम साहू (18 वर्ष 4 माह), निवासी गोकुल नगर, गली नंबर 2

तीनों आरोपी गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

 मोबाइल जब्त, ऑनलाइन सट्टा के सबूत

तीनों आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन (आईफोन सहित) बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग ₹1,25,000 आंकी गई है। जांच में पाया गया कि आरोपी आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेल रहे थे।

 मामला दर्ज

तीनों के खिलाफ थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 214/25 के तहत धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है।

 कार्रवाई में शामिल अधिकारी

इस कार्रवाई में एण्टी क्राइम एंड सायबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, खिलेश्वर राजपूत, महेन्द्र पाल साहू, कलेश्वर कश्यप, एवं गुढ़ियारी थाना के उपनिरीक्षक कैलाश केशरवानी और सउनि. हेमकुमार ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular