
भिलाई। भिलाई पावर हाउस में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 2 नाबालिग दोस्तों की मौत हो गई और एक दोस्त घायल हो गया। तीनों नाबालिग इंस्टाग्राम के लिए बाइक से वीडियो बनाने निकले थे, जब उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ने के बाद वे फ्लाईओवर ब्रिज से नीचे गिर गए।
यह घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है। बाइक चला रहे हर्ष मेश्राम (16), उनके दोस्त जय बंसोड़ (17), और आदित्य चौहान (16) पार्टी करने के लिए जा रहे थे। आदित्य ने बताया कि वह इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बना रहा था और मस्ती करते हुए भिलाई से खुर्सीपार की दिशा में जा रहे थे। अचानक बाइक का बैलेंस बिगड़ने के बाद वे एक बाइक से टकराए, फिर बोलेरो से टकराए और अंततः ब्रिज से नीचे गिर गए।
हादसे में जय और हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों का सिर फटने से उनकी मौत हुई। आदित्य घायल हो गया और उसे अस्पताल में इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
घटना के बाद अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। जय बंसोड़ की मां का कहना था कि वह अपने पिता के साथ शादी पार्टी से लौट रहा था और इसी दौरान हादसा हुआ। हर्ष की मां भी लगातार अपने बेटे को बुलाती रही, लेकिन दुखद यह था कि उसका बेटा अब कभी नहीं आएगा।
पुलिस ने घटना स्थल से संबंधित वीडियो और अन्य सामग्री जब्त की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आदित्य से पूछताछ की जा रही है, और दोनों शवों का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा।