Monday, April 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़कैट प्रतिनिधिमंडल ने नीलू शर्मा को छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड अध्यक्ष बनने पर...

कैट प्रतिनिधिमंडल ने नीलू शर्मा को छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड अध्यक्ष बनने पर दी शुभकामनाएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष नीलू शर्मा को कार्यभार ग्रहण करने पर देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शर्मा से मुलाकात की और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं। प्रतिनिधिमंडल में चेयरमेन मगेलाल मालू, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, महामंत्री सुरिन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, व वरिष्ठ पदाधिकारी परमानंद जैन एवं वाशु माखीजा शामिल रहे।

इस अवसर पर अमर पारवानी और जितेन्द्र दोशी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और राज्य को देश के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की आवश्यकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि पर्यटन, वन एवं जल संसाधन विभाग को मिलाकर एक एकीकृत कार्ययोजना के तहत कार्य किया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वन आधारित पर्यटन, वाटर स्पोर्ट्स, शक्ति पीठों पर सुविधाओं का विकास, ईको टूरिज्म, एथनिक टूरिज्म, एडवेंचर, वेलनेस, हेरीटेज टूरिज्म और होम स्टे आधारित रोजगार जैसी संभावनाओं पर विचार होना चाहिए।

पारवानी ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है और नई औद्योगिक नीति में पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए अनुदान का प्रावधान भी किया गया है। इससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को जोड़कर राज्य में पर्यटन अधोसंरचना को विकसित किया जा सकता है।

 उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
नीलू शर्मा से मुलाकात के दौरान कैट एवं युवा टीम के प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहे जिनमें भरत जैन, शंकर बजाज, नागेन्द्र तिवारी, दीपक विधानी, विकास तिवारी, बी.एस. परिहार, जयराज गुरनानी आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular