Monday, April 21, 2025
HomeRaipur policeदंतेवाड़ा : हार्डवेयर व्यापारी की पिस्तौल से गलती से चली गोली, एक...

दंतेवाड़ा : हार्डवेयर व्यापारी की पिस्तौल से गलती से चली गोली, एक युवक घायल

दंतेवाड़ा। शुक्रवार सुबह करीब 9:15 बजे एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। जय माजीसा हार्डवेयर के संचालक देवकरण बुरड़ अपनी पिस्तौल की सफाई के लिए तेल लेने गए थे। इस दौरान वे दंतेवाड़ा बाजार के पास स्थित ऑटो पार्ट्स के दुकानदार प्रमोद तोमर को अपनी पिस्टल दिखा रहे थे। अचानक पिस्टल से गोली चल गई, जो प्रमोद के पेट में लग गई।

गोली लगने से प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने घायल युवक के पेट से गोली निकाल ली है, लेकिन उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। बेहतर उपचार के लिए प्रमोद को जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

दंतेवाड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक आरके बर्मन ने बताया कि पिस्टल को जब्त कर लिया गया है और घायल युवक के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular