
रायपुर। रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 15.25 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ ‘विदेशी गांजा (OG)’ के साथ एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बॉम्बे से गांजा लाकर रायपुर में बिक्री की फिराक में था।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में थाना टिकरापारा पुलिस व एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम की संयुक्त भूमिका रही।
कार्रवाई का विवरण:
दिनांक 17.04.25 को थाना टिकरापारा पुलिस को सूचना मिली कि गेट नंबर 1 धनवंतरी मेडिकल कॉलेज के पीछे, सुलभ शौचालय के पास भाठागांव बस स्टैंड में एक युवक संदिग्ध अवस्था में नशीला पदार्थ लिए घूम रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बताए गए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हित कर पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी की जानकारी:
-
नाम: तुषार मूलचंदानी
-
पिता का नाम: चंद्र कुमार मूलचंदानी
-
उम्र: 23 वर्ष
-
पता: विशाल नगर, तेलीबांधा, ग्रीनलैंड, मकान नंबर के/15, थाना तेलीबांधा, रायपुर
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह प्रतिबंधित मादक पदार्थ ‘OG’ विदेशी गांजा बॉम्बे से लाया है। तलाशी में उसके पास से 15.25 ग्राम गांजा व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹1,00,000/- आंकी गई है।
कानूनी कार्रवाई:
आरोपी के विरुद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 277/25, धारा 20 नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
टीम में शामिल अधिकारी:
-
उप निरीक्षक धीरेन्द्र बंजारे
-
आरक्षक अरुण कुमार ध्रुव, सुनील पाठक, राजेश मांडवी, कमलेश कर्मकार
-
एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की महत्वपूर्ण भूमिका रही
रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु सक्रिय रूप से जारी है। जनता से भी अपील है कि यदि कहीं भी नशे का अवैध व्यापार होता दिखे तो इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।