Monday, April 21, 2025
HomeRaipur policeONLY 777 बेटिंग ऐप से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा था युवक,...

ONLY 777 बेटिंग ऐप से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा था युवक, एंटी क्राइम यूनिट ने किया गिरफ्तार

रायपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ONLY 777 बेटिंग एप के जरिए ऑनलाइन सट्टा चला रहे सटोरिया टिकेश्वर चंद्राकर को रायपुर की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा खमतराई थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने धर दबोचा। आरोपी के पास से मोबाइल फोन और नकद राशि भी जब्त की गई है।

ऐसे हुआ खुलासा:

वरिष्ठ अधिकारियों आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस लगातार जुआ/सट्टा गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि खमतराई चौक के पास एक युवक मोबाइल के जरिये आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा है।

टीम ने मौके पर दबिश देकर हुलिए के आधार पर आरोपी टिकेश्वर चंद्राकर को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह ONLY 777 बेटिंग ऐप आईडी के माध्यम से आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा चला रहा था।

जप्त सामग्री:

  • सट्टा संचालन में प्रयुक्त 1 मोबाइल फोन

  • ₹1,000/- नकद राशि

गिरफ्तार आरोपी:

  • नाम: टिकेश्वर चंद्राकर

  • पिता: स्व. रामकुमार चंद्राकर

  • उम्र: 21 वर्ष

  • निवासी: धनलक्ष्मी नगर, भनपुरी, थाना खमतराई

पंजीबद्ध अपराध:

  • अपराध क्रमांक: 362/25

  • धारा: छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत

कार्रवाई में इनकी रही अहम भूमिका:

  • निरीक्षक सचिन सिंह (थाना प्रभारी, खमतराई)

  • प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट)

  • उप निरीक्षक सतीश पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी

  • आरक्षक: अविनाश देवांगन, हिमांशु राठौर, संदीप सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह

  • उनि. प्रहलाद राठौर (थाना खमतराई)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular