
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) से परीक्षा देने वाले 10वीं और 12वीं कक्षा के 5.71 लाख छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बोर्ड ने इस वर्ष के परीक्षा परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है।
36 केंद्रों में हुआ मूल्यांकन कार्य
इस बार 36 मूल्यांकन केंद्रों पर दो चरणों में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया गया है। किसी प्रकार की देरी न हो, इसके लिए मूल्यांकनकर्ताओं की संख्या भी बढ़ाई गई थी। माशिमं के अनुसार, सभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब पूर्ण हो चुका है और रिजल्ट तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में है।
9 मई से पहले जारी होंगे परिणाम
विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 9 मई 2025 से पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के परिणाम एक साथ घोषित किए जा सकते हैं। फिलहाल तकनीकी टीम रिजल्ट अपलोड और परिणाम पोर्टल के परीक्षण में जुटी हुई है।
इन छात्रों को मिलेंगे बोनस अंक
CGBSE द्वारा उन छात्रों को बोनस अंक देने की व्यवस्था की गई है, जिन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेल, स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस, और साक्षरता जैसे क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया है। बोनस अंक निम्नलिखित रूप से दिए जाएंगे:
-
राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने पर: 10 अंक
-
राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने पर: 15 अंक
-
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने पर: 20 अंक
रिजल्ट कहां देखें?
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध होंगे:
छात्र रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकेंगे।