
रायपुर। रायपुर की सड़कों पर कार की छत पर बैठकर सिगरेट पीते हुए स्टंट करना एक युवक को भारी पड़ गया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और संबंधित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना कहां की है?
यह घटना राजधानी रायपुर के जीई रोड, आमापारा इलाके की है, जहां तेज रफ्तार कार में एक युवक कार की छत पर बैठकर सिगरेट पीते हुए जानलेवा स्टंट करता दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद आम लोगों ने भी इसकी आलोचना की और पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
कौन कर रहा था स्टंट?
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा का एक कारोबारी किसी निजी कार्य से रायपुर आया था। कारोबारी का ड्राइवर अपनी गैरमौजूदगी में कार लेकर अपने दोस्तों के साथ मस्ती करने निकल गया, जिसके बाद यह स्टंट किया गया। युवक ने रफ्तार की परवाह किए बिना कार की छत पर चढ़कर स्टंट किया और वीडियो भी बनवायापुलिस की सख्त कार्रवाई
वीडियो वायरल होते ही रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
-
गिरफ्तार किए गए युवकों में कई नाबालिग भी शामिल हैं
-
केवल एक युवक बालिग पाया गया है
-
पुलिस ने सभी को थाने बुलाकर कड़ी फटकार लगाई
-
थाने में ‘मुर्गा स्टैंड’ कराकर सबक सिखाया गया
सोशल मीडिया पर भी छिड़ी बहस
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस स्टंट की कड़ी निंदा की। कई लोगों ने लिखा कि “स्टाइल नहीं, ये है जानलेवा बेवकूफी!” वहीं कई यूजर्स ने रायपुर पुलिस की तत्परता की तारीफ की।