
रायपुर। छत्तीसगढ़ी सिनेमा एक बार फिर पारिवारिक और महिला प्रधान फिल्मों की दिशा में एक बड़ा कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में बहुचर्चित फिल्म “काका जिंदा है” में दमदार अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री सानिया कंबोज अब जल्द ही नई फिल्म “मंगलसूत्र“ में नजर आने वाली हैं।
इस फिल्म का भव्य मुहूर्त कवर्धा जिले के प्रसिद्ध धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल भोरमदेव मंदिर में संपन्न हुआ, जहां से फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई है।
महिला प्रधान कहानी, पारिवारिक मूल्यों पर फोकस
फिल्म “मंगलसूत्र” को निर्देशक विकास चंद्रवंशी और निर्माता गणेश गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। यह एक पारिवारिक, महिला केंद्रित फिल्म है जो छत्तीसगढ़ी समाज में स्त्रियों की भूमिका, सम्मान और पारिवारिक मूल्यों को दर्शाएगी।
फिल्म के प्रमुख कलाकारों में करण खान, कबीर मानिकपुरी, सानिया कंबोज और कंचन विश्वकर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनके साथ ही छत्तीसगढ़ी फिल्मों के चर्चित चेहरे जैसे ललित उपाध्याय, विनय अंबष्ट, लता राही, संतोष निषाद (बोचकू), आर मास्टर, पार्थ मानिकपुरी और कई अन्य कलाकार फिल्म का हिस्सा होंगे।
तकनीकी टीम और संगीत भी है खास
फिल्म की सह-निर्देशक राधिका गुप्ता और उनके असिस्टेंट मुक्कू माही, प्रोडक्शन हेड राजेंद्र जांगड़े और मैनेजर प्रदीप मानिकपुरी के कुशल नेतृत्व में फिल्म निर्माण को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।
निर्माता-निर्देशक के अनुसार, “मंगलसूत्र” की कहानी छत्तीसगढ़ी फिल्मों से एकदम अलग होगी – भावनाओं से भरपूर, दिल को छू जाने वाली और संदेशप्रद। इसके गाने भी कर्णप्रिय होंगे, जिन्हें दर्शक बार-बार सुनना पसंद करेंगे।
सानिया कंबोज की वापसी से दर्शकों में उत्साह
पिछली हिट फिल्म “काका जिंदा है” में शानदार परफॉर्मेंस देने के बाद सानिया कंबोज को एक बार फिर लीड रोल में देखना दर्शकों के लिए खास अनुभव होगा। उनकी बढ़ती लोकप्रियता से “मंगलसूत्र” को लेकर लोगों में उत्साह पहले से ही बना हुआ है।
शुरू हो गई है शूटिंग
फिल्म की शूटिंग 19 अप्रैल से शुरू हो चुकी है, जो कवर्धा जिले के भोरमदेव मंदिर सहित अन्य प्राकृतिक स्थलों पर की जाएगी। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर लोकेशन फिल्म को एक अलग ही आकर्षण प्रदान करेंगे।
“मंगलसूत्र” आने वाले समय में छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक नई पहचान देने वाला है। पारिवारिक और भावनात्मक फिल्मों के शौकीनों के लिए यह फिल्म एक बेहतरीन सौगात साबित हो सकती है।