
भिलाई। भिलाई के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक 43 वर्षीय युवक नरेंद्र सिंह को जाली नोट खपाते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपित ने आइसक्रीम खरीदते वक्त 500 रुपए का नकली नोट दुकानदार को थमाया था। दुकानदार को नोट की गुणवत्ता पर शक हुआ और उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
छानबीन के दौरान युवक के पास से कुल 29 जाली नोट बरामद किए गए, जिनमें ₹200 के 11 नोट और ₹500 के 18 नोट शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि कई नोटों के सीरियल नंबर एक जैसे थे।
पकड़ा गया आरोपी और उसकी करतूतें
-
नाम: नरेंद्र सिंह (उम्र 43 वर्ष)
-
स्थायी निवासी: सरायपाली, जिला महासमुंद
-
वर्तमान पता: रायपुरा रामनगर, डीडी नगर, रायपुर (किराए का मकान)
-
पूर्व रिकॉर्ड: चोरी के मामले में पहले भी जा चुका है जेल
कैसे हुआ खुलासा?
शनिवार रात आरोपी भिलाई-3 के जलाराम बेकरी पहुंचा और 50 रुपये की आइसक्रीम खरीदकर ₹500 का जाली नोट थमा दिया। दुकानदार विवेक कुलश्रेष्ठ को नोट पर शक हुआ। उन्होंने अपने पिता को बुलाया और मिलान करने पर यह सामने आया कि पांच दिन पहले आरोपी ने ₹200 के चार जाली नोट इसी दुकान पर चलाए थे।
सीरियल नंबर मिलाने पर भी पुष्टि हो गई कि यह एक ही शृंखला के नकली नोट हैं। तत्काल पुलिस को बुलाया गया और आरोपी को धर दबोचा गया।
आरोपी की अजीब दलील
पुलिस पूछताछ में नरेंद्र सिंह ने दावा किया कि उसे ये सारे नकली नोट रायपुर के भाठागांव बस स्टैंड के पास एक कचरे के ढेर से मिले थे। हालांकि पुलिस को उसकी कहानी संदिग्ध लग रही है।
अन्य जगहों पर भी चला चुका है नकली नोट
-
रायपुर की एक कूलर दुकान
-
एक फल दुकान, जहां से नकली नोट बरामद भी हुआ
-
एक नोट को स्वयं फाड़ देने की भी बात कबूल की है
कानूनी कार्रवाई और धाराएं
आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित करेंसी रखने और चलाने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह नकली नोट स्वतः बनाए गए हैं या किसी गिरोह से जुड़े हैं।