Monday, April 21, 2025
HomeRaipur policeCG News : रायपुर पुलिस का ड्रंक एंड ड्राइव पर शिकंजा, वीकेंड...

CG News : रायपुर पुलिस का ड्रंक एंड ड्राइव पर शिकंजा, वीकेंड में 08 वाहन चालकों पर की गई सख़्त कार्यवाही

रायपुर। शहर में नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ रायपुर पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में शनिवार रात 11 बजे से रविवार तड़के 2 बजे तक चलाए गए ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान में 08 नशे में पाए गए वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत सख़्त कार्रवाई की गई है।

इन सभी चालकों के खिलाफ प्रकरण कोर्ट में भेजा गया है, साथ ही लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।

कहाँ चला चेकिंग अभियान?

 श्रीराम मंदिर, रायपुर
 फुण्डहर चौक
 एयरपोर्ट टर्निंग, नवा रायपुर

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में ये सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

ड्रंक एंड ड्राइव पर रायपुर पुलिस की लगातार सख़्ती

  • पिछले 3 महीनों में कुल 312 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है।

  • सभी मामलों में वाहन जप्त कर कोर्ट भेजा गया, जहां न्यायालय ने ₹10,000 तक जुर्माना लगाया।

  • संबंधित चालकों के लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी चल रही है।

शनिवार रात पकड़े गए वाहन और चालक

क्रम वाहन नंबर चालक का नाम
01 CG 04 PV 1387 करण शर्मा
02 CG 04 QG 2691 खोमन साहू
03 CG 13 AF 9372 दुलेश साहू
04 CG 04 HK 9721 जीवन निषाद
05 CG 07 MA 1788 तुषार चिटेरिया
06 CG 04 QF 5527 महेंद्र मिश्रा
07 CG 04 MZ 0172 सुनील बड़वानी
08 CG 04 NX 8743 अमन महेश्वरी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular