Tuesday, April 22, 2025
Homeरायपुरसुशासन तिहार का असर : जोता में चला बुलडोजर, अवैध प्लॉटिंग पर...

सुशासन तिहार का असर : जोता में चला बुलडोजर, अवैध प्लॉटिंग पर लगाई रोक

रायपुर।तिल्दा  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार का आयोजन जोरशोर से किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आम जनता की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित समाधान किया जा रहा है। तिल्दा ब्लॉक के ग्राम जोता में अवैध प्लॉटिंग, प्रदूषण, शासकीय जमीन पर कब्जा और सड़क सुरक्षा से जुड़ी शिकायतों पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की।

सुशासन तिहार के पहले चरण में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से आवेदन लिए गए थे, वहीं दूसरे चरण में उनके समाधान की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। ग्राम जोता के ग्रामीणों ने लंबे समय से हो रही अवैध प्लॉटिंग और शासकीय जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की थी।

शिकायत मिलते ही नायब तहसीलदार विपिन पटेल के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से की जा रही प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलवाकर कार्रवाई की गई। तहसीलदार पटेल ने बताया कि प्रशासन द्वारा सुशासन तिहार के तहत प्राप्त हर आवेदन पर गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि सुशासन तिहार जैसी पहल से आम जनता की आवाज सीधे शासन तक पहुंच रही है और वर्षों पुरानी समस्याओं का हल अब संभव हो रहा है।

यह अभियान छत्तीसगढ़ में जनहित और जवाबदेही की एक नई मिसाल बनता जा रहा है, जहां आमजन की शिकायतों को प्राथमिकता देकर तुरंत राहत दी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular