Monday, April 28, 2025
Homeभारतीय जनता पार्टीपहलगाम आतंकी हमले के शोक में भाजपा के सभी कार्यक्रम स्थगित, प्रदेश...

पहलगाम आतंकी हमले के शोक में भाजपा के सभी कार्यक्रम स्थगित, प्रदेश अध्यक्ष देव सहित पदाधिकारी देंगे श्रद्धांजलि

रायपुर (छत्तीसगढ़) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की बर्बर हत्या के बाद भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपने सभी आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि शोक की इस घड़ी में डॉ. भीमराव अम्बेडकर सम्मान सभा और वक्फ बोर्ड सुधार कानून जनजागरण अभियान के तहत 25 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यशाला स्थगित कर दी गई है। इन आयोजनों में क्रमशः पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम को शामिल होना था।

श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने कार्यक्रम व प्रवास निरस्त कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस हमले में रायपुर की समता कॉलोनी निवासी कारोबारी दिनेश मीरानिया की दुखद मृत्यु ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।

प्रदेश अध्यक्ष देव और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी कल, 24 अप्रैल को मीरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

भाजपा ने इस हमले को मानवता पर हमला बताते हुए इसे कायराना और अमानवीय बताया है तथा केंद्र सरकार से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular