Thursday, April 24, 2025
Homeभारतीय जनता पार्टीआतंकवादियों की कायराना हरकत से प्रदेश ने अपना बेटा खोया CM विष्णुदेव...

आतंकवादियों की कायराना हरकत से प्रदेश ने अपना बेटा खोया CM विष्णुदेव साय

रायपुर। पहल्गाम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले में रायपुर के व्यापारी दिनेश मिरानिया की मौत ने पूरे छत्तीसगढ़ को शोक में डुबो दिया है। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिवंगत मिरानिया जी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्होंने पार्थिव शरीर को कंधा देकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने मिरानिया के निवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “यह हमला न केवल एक निर्दोष पर्यटक पर था, बल्कि पूरे देश की आत्मा पर गहरा घाव है। हमने प्रदेश का एक होनहार बेटा खो दिया।”

 सरकार करेगी हर संभव सहयोग

CM साय ने शोकाकुल परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि स्व. दिनेश मिरानिया की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए किसी सड़क या चौक का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा।

 आतंकियों को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

CM साय ने कहा:

“पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने जिस तरह कश्मीर में पर्यटकों को निशाना बनाया, वह निंदनीय और अमानवीय है। लेकिन पूरा भारत एकजुट है, और इस कायराना हरकत का बदला जरूर लिया जाएगा।”

 श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए कई वरिष्ठ नेता

अंतिम संस्कार के अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, विधायक किरण देव, राजेश मूणत, और नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक, व्यापारी वर्ग और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 मुख्य बिंदु:

  • CM साय ने पार्थिव शरीर को दिया कंधा

  • सरकार की ओर से परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन

  • मिरानिया की स्मृति में चौक या सड़क का नामकरण होगा

  • आतंकवाद पर कड़ा बयान: “पाकिस्तान को भुगतना होगा अंजाम”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular