Friday, April 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटीपहलगाम हमले में किसकी लापरवाही? पूर्व CM भूपेश बघेल का केंद्र पर...

पहलगाम हमले में किसकी लापरवाही? पूर्व CM भूपेश बघेल का केंद्र पर तीखा हमला

दुर्ग। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि:

“यह साफ दिखता है कि सरकार को पर्यटकों की सुरक्षा की कोई फिक्र नहीं थी। इतनी संवेदनशील जगह पर न सीसीटीवी कैमरे थे, न ही निगरानी उपकरण। आतंकियों को मालूम था कि सुरक्षा बेहद कमजोर है, इसलिए उन्होंने बिना किसी डर के हमला किया।”

भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से जवाबदेही तय करने और इस चूक के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यह हमला न सिर्फ सुरक्षा तंत्र की असफलता है, बल्कि सरकार की निगरानी और तत्परता पर भी सवालिया निशान है।

उन्होंने आगे कहा कि:

“जब देश के नागरिकों की जान खतरे में हो, तब सरकार का प्राथमिक कर्तव्य है उनकी सुरक्षा। यह घटना दर्शाती है कि संवेदनशील क्षेत्रों में सरकार का सुरक्षा प्रबंधन पूरी तरह से विफल रहा है।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने दिवंगत दिनेश मिरानिया सहित अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और कहा कि:

“अब वक्त आ गया है कि देश की सुरक्षा को राजनीति से ऊपर रखकर देखा जाए और असली जिम्मेदारों को सजा मिले।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular