Friday, April 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़श्रीवास्तव का निर्देश : "कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे", गुणवत्ता और...

श्रीवास्तव का निर्देश : “कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे”, गुणवत्ता और समयबद्ध वितरण पर विशेष जोर

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत समय-सीमा में गुणवत्ता युक्त राशन सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गुरुवार को निगम मुख्यालय में आयोजित एक विशेष बैठक में यह बात स्पष्ट रूप से कही।

 समय पर राशन, गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं

श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चावल, चना, शक्कर, नमक और गुड़ जैसे आवश्यक खाद्य सामग्री निर्धारित समय-सीमा में सभी प्रदाय केन्द्रों तक पहुँचनी चाहिए और इनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

 आदिवासी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान

बैठक में आदिवासी क्षेत्रों में चना वितरण की स्थिति पर विशेष चर्चा की गई और यह सुनिश्चित करने पर बल दिया गया कि दूरस्थ क्षेत्रों में भी कोई भी परिवार वंचित न रह जाए।

 शहरी क्षेत्रों की तंग गलियों में भंडारण समस्याओं पर भी चर्चा

रायपुर नगर क्षेत्र की तंग गलियों में संचालित राशन दुकानों में भंडारण की समस्याओं को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। श्रीवास्तव ने कहा कि भंडारण और वितरण व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करना आवश्यक है, ताकि किसी प्रकार की देरी न हो।

 अधिकारियों को फील्ड विज़िट के निर्देश

पीडीएस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अध्यक्ष ने सभी जिला अधिकारियों को समय-समय पर अपने जिलों का दौरा करने और व्यवस्था का मौके पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

 कर्मचारियों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार

श्रीवास्तव ने बैठक में स्टाफ की कमी, कार्यालय उन्नयन, तथा दैनिक वेतनभोगियों से जुड़ी समस्याओं पर भी गंभीरता से चर्चा की और अधिकारियों को इनके समाधान के लिए समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

 बैठक में प्रदेशभर के अधिकारी हुए शामिल

इस बैठक में निगम के कार्यपालन संचालक (वित्त) राजेश सियोदिया, एजीएम हेमंत मत्स्यपाल, डिप्टी एजीएम त्रिनाधा रेड्डी, मनोज वर्मा, और जितेन्द्र कुमार अग्रवाल, सहित मुख्यालय एवं प्रदेश के 33 जिलों के जिला प्रबंधक भी उपस्थित रहे। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular