
रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में देशभर के कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिनमें रायपुर के प्रतिष्ठित युवा व्यापारी दिनेश मिरनिया (अग्रवाल) भी शामिल थे। इस वीभत्स हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है और छत्तीसगढ़ में भी गहरा शोक और आक्रोश व्याप्त है।
रवि भवन व्यापारी संघ ने इस घटना की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। संघ ने सोमवार, दिनांक 28 अप्रैल 2025 को दोपहर 1 बजे तक संपूर्ण सांकेतिक बंद का आह्वान किया है। संघ का कहना है कि यह सांकेतिक बंद इस आतंकी हमले के प्रति आक्रोश जताने और मृतकों को श्रद्धांजलि देने का माध्यम होगा।
संघ ने कहा, “इन कायर आतंकियों ने निर्दोष सैलानियों का खून बहाकर देश की आत्मा को झकझोर दिया है। अब समय आ गया है कि भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई छेड़े और इन दरिंदों को उनके अंजाम तक पहुँचाया जाए।”
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दोपहर 1 बजे रवि भवन ऑडिटोरियम में किया जाएगा, जिसके पश्चात बाजार पुनः खोले जाएंगे।
व्यापारी संघ ने समस्त व्यापारी बंधुओं से अपील की है कि वे इस सांकेतिक बंद में सहभागी बनकर एकजुटता दिखाएं और दिवंगत आत्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।