
रायपुर दिल्ली। रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन साइबर शील्ड” के अंतर्गत एक और बड़ी सफलता मिली है। शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 11 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के तीन मुख्य आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
-
हिमांशु तनेजा, उम्र 29 वर्ष, निवासी शालीमार बाग, दिल्ली
-
गणेश कुमार, उम्र 37 वर्ष, निवासी डाबरी एक्सटेंशन, ईस्ट दिल्ली
-
अंकुश, उम्र 26 वर्ष, निवासी वसंत कुंज, साउथ वेस्ट दिल्ली
मामले की पृष्ठभूमि:
प्रार्थी डॉ. प्रकाश गुप्ता द्वारा थाना आमानाका में शिकायत दी गई थी कि उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर ₹11 लाख की ठगी हुई। इस पर थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 433/24 अंतर्गत धारा 420, 34, 467, 468, 471 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपी गई थी।
अब तक की कार्यवाही में खुलासा:
पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों (पवन सिंह, गगनदीप शर्मा, राजवीर सिंह, संदीप रात्रा) से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इस गिरोह के तीन मुख्य सदस्यों की पहचान हुई। दिल्ली में तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर इन्हें गिरफ्तार किया गया।
बरामद सामग्री में शामिल हैं:
-
फर्जी आधार कार्ड
-
स्कैनर, प्रिंटर, कंप्यूटर
-
मोबाइल फोन
-
साइबर अपराध से अर्जित धन से खरीदी गई संपत्ति के दस्तावेज
ठगी की रकम का उपयोग:
आरोपी फर्जी कंपनियों के नाम से बैंक खाते खोलकर, फॉरेक्स ट्रेडिंग के माध्यम से रकम थाईलैंड व चीन भेजते थे। बाद में यह राशि विभिन्न माध्यमों से वापस प्राप्त की जाती थी।
संपत्ति जब्ती की कार्यवाही जारी:
साइबर अपराध से प्राप्त राशि से खरीदी गई संपत्तियों को अटैच करने की प्रक्रिया जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।