Tuesday, April 29, 2025
Homeछत्तीसगढ़एयरटेल ने इंटरनेशनल रोमिंग के लिए लॉन्च किए नए प्लान्स, 189 देशों...

एयरटेल ने इंटरनेशनल रोमिंग के लिए लॉन्च किए नए प्लान्स, 189 देशों में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

रायपुर। भारती एयरटेल ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले ग्राहकों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए अपने इंटरनेशनल रोमिंग पोर्टफोलियो में नए और क्रांतिकारी प्लान्स की शुरुआत की है। ये प्लान्स 189 देशों में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा देंगे, जिससे यात्रियों को बार-बार प्लान बदलने या लोकल सिम कार्ड्स की परेशानी से निजात मिलेगी।

एयरटेल ने भारत में पहली बार ऐसे इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स पेश किए हैं, जो चुनिंदा योजनाओं पर 189 देशों में अनलिमिटेड डेटा का लाभ देते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने एक साल की वैधता वाला ₹4000 का विशेष प्लान भी लॉन्च किया है, जो खासतौर पर लंबे समय तक विदेश में रहने वाले एनआरआई ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इस सालाना प्लान में भारत में ग्राहकों को प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है, वहीं विदेश में उपयोग के लिए 5 जीबी डेटा और 100 वॉयस मिनट्स शामिल हैं। इससे ग्राहक एक ही नंबर से भारत और विदेश दोनों स्थानों पर निर्बाध रूप से जुड़े रह सकते हैं।

मुख्य विशेषताएं:

  • इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी और 24×7 ग्राहक सेवा

  • ऑटो एक्टिवेशन जैसे स्मार्ट फीचर्स, जो विदेश में पहुंचते ही सेवाएं शुरू कर देते हैं।

  • एक ही प्लान से 189 देशों में सुविधा, अब जोन या ट्रांजिट एयरपोर्ट के लिए अलग पैक की जरूरत नहीं।

  • ऑटो रिन्यूअल की सुविधा, बार-बार प्लान रिचार्ज करने की झंझट खत्म।

  • लोकल सिम कार्ड्स से भी सस्ते प्लान्स, बिना सिम बदलने के कनेक्टिविटी का भरोसा।

  • एयरटेल थैंक्स ऐप से पूरी सुविधा का नियंत्रण, डेटा/मिनट्स की जानकारी और टॉप-अप का विकल्प उपलब्ध।

इस अवसर पर एयरटेल के डायरेक्टर (मार्केटिंग) और सीईओ – कनेक्टेड होम्स, सिद्धार्थ शर्मा ने कहा, “हम अपने ग्राहकों को अधिक सुविधा और मूल्य देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे ये नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान्स उनके अनुभव को पूरी तरह से बदल देंगे और उन्हें दुनिया भर में बिना किसी चिंता के जुड़े रहने की स्वतंत्रता देंगे।”

एयरटेल के ये नए रोमिंग प्लान्स अब भारत के यात्रियों को विश्व भ्रमण के दौरान भी एक सहज और किफायती कनेक्टिविटी अनुभव प्रदान करेंगे।

फेयर यूज़ेज नीति लागू होती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular