
रायपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक यूडी मिंज के फेसबुक पोस्ट को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। पोस्ट में भारत और पाकिस्तान के संभावित युद्ध को लेकर भारत की हार की भविष्यवाणी किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
यूडी मिंज के बयान पर मचा बवाल
कांग्रेस नेता के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से किए गए विवादास्पद पोस्ट में कहा गया था कि “यदि भारत पाकिस्तान से युद्ध करता है तो उसे हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि इस बार चीन भी पाकिस्तान के साथ होगा।” हालांकि, बाद में मिंज ने दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था।
अजय चंद्राकर का पलटवार
पत्रकारों से चर्चा में अजय चंद्राकर ने इस बयान को राष्ट्रविरोधी करार देते हुए कहा:
“राष्ट्रीय विषय में भारत के खिलाफ टिप्पणी करना किसी भी भारतीय के लिए उचित नहीं है। कांग्रेस के नेताओं की यह परंपरा रही है कि पहले भड़काऊ बातें बोलते हैं और फिर अकाउंट हैक होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि यूडी मिंज को पहले यह बताना चाहिए कि कांग्रेस शासनकाल में कुनकुरी और जशपुर जैसे क्षेत्रों में कितनी संस्थाएं विदेशी फंडिंग पर काम कर रही थीं और उनके उद्देश्य क्या थे।
“कांग्रेस की नीति विहीनता का परिणाम है विपक्ष में बैठना”
चंद्राकर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा:
“किसी भी विषय में कुछ भी बोल देना ताकि वह छप जाए और बिक जाए, यही कांग्रेस का शॉर्टकट तरीका है। कांग्रेस के पास अब कोई नीति नहीं बची है, इसी जुबानी जमा खर्च के कारण वे जनता से कट गए हैं और विपक्ष में बैठे हैं।”
प्रधानमंत्री, सेना और रक्षा एजेंसियों पर भरोसा जताया
अजय चंद्राकर ने यह भी स्पष्ट किया कि देश के संवेदनशील मसलों पर टिप्पणी करने से पहले सोच-समझकर बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की रक्षा एजेंसियां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना प्रमुख इस प्रकार के मामलों को गंभीरता से देख रहे हैं।
सख्त संदेश
अगर कांग्रेस देश का साथ नहीं दे सकती, तो उन्हें चुप रहना चाहिए।”
निष्कर्ष:
यूडी मिंज के कथित फेसबुक पोस्ट पर शुरू हुआ विवाद अब बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है। भाजपा ने जहां इसे राष्ट्रविरोधी बयान बताया है, वहीं कांग्रेस नेता इसे अकाउंट हैक का मामला बता रहे हैं। आने वाले दिनों में यह विवाद और भी तूल पकड़ सकता है।