
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा से पहले छात्रों को तनावमुक्त रखने और कैरियर मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-233-4363 जारी किया है।
मंडल की सचिव पुष्पा साहू (आई.ए.एस.) के निर्देश पर यह हेल्पलाइन 29 अप्रैल से 9 मई 2025 तक सक्रिय रहेगी। इसका संचालन उप सचिव जे.के. अग्रवाल के मार्गदर्शन में और हेल्पलाइन समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार साहू के समन्वय से किया जा रहा है।
हेल्पलाइन की प्रमुख बातें:
-
समय:
दो पालियों में हेल्पलाइन का संचालन होगा:
सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक
दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक -
सेवाएँ उपलब्ध:
-
परीक्षा परिणाम को लेकर मानसिक तनाव प्रबंधन
-
विषय और कैरियर चयन पर मार्गदर्शन
-
पुनर्मूल्यांकन / पुनर्गणना की प्रक्रिया संबंधी जानकारी
-
-
विशेषज्ञों की उपस्थिति:
हेल्पलाइन में मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, कैरियर काउंसलर और मंडल के सहायक प्राध्यापक छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
पहले दिन काउंसलर अरुणा जैन और सहायक प्राध्यापक मनीषी सिंह ने सेवा प्रदान की।
मंडल की पहल की सराहना
परीक्षा परिणाम की घोषणा के पहले छात्रों में तनाव आम बात होती है। इस पहल के माध्यम से CGBSE ने छात्रों की भावनात्मक और मानसिक जरूरतों को प्राथमिकता दी है। यह पहल छात्रों को सही मार्गदर्शन देकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होगी।
छात्रों एवं अभिभावकों से आग्रह है कि वे इस हेल्पलाइन सेवा का लाभ उठाकर परीक्षा परिणाम से जुड़ी शंकाओं और कैरियर मार्गदर्शन के लिए विशेषज्ञों से संपर्क करें।