
रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले में रायपुर के युवा व्यापारी दिनेश मीरानिया (अग्रवाल) सहित अनेक निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या के विरोध में आज शहर में गहरा शोक और रोष देखने को मिला। रवि भवन व्यापारी संघ, रायपुर के आह्वान पर श्रद्धांजलि स्वरूप रवि भवन परिसर की समस्त दुकानें एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर 1 बजे तक पूर्णतः बंद रखे गए।
व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। दोपहर 1 बजे रवि भवन ऑडिटोरियम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहीद दिनेश मीरानिया के परिजन उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने सभा को अत्यंत भावुक बना दिया।
इस श्रद्धांजलि सभा में रायपुर शहर के अनेक सम्मानित व्यापारीगण, सामाजिक प्रतिनिधि, और व्यापारी संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्माओं को नमन किया और इस भीषण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की।
सरकार से प्रमुख मांगें:
रवि भवन व्यापारी संघ और व्यापारी समुदाय ने भारत सरकार से निम्नलिखित ठोस मांगें की हैं:
-
सभी मृतकों को शहीद का दर्जा दिया जाए।
-
परिवारों को समुचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
-
परिजनों को सरकारी सेवा में नियुक्ति दी जाए।
-
आतंकियों के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्यवाही की जाए।
वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया जाए और इस नृशंस कृत्य का बदला लिया जाए, ताकि भविष्य में निर्दोष नागरिक ऐसी घटनाओं का शिकार न हों।
सभा का समापन दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारजनों को शक्ति देने की सामूहिक प्रार्थना के साथ किया गया।
रवि भवन व्यापारी संघ ने इस एकजुटता और स्वस्फूर्त समर्थन के लिए समस्त व्यापारी बंधुओं का हृदय से आभार व्यक्त किया है।