
रायपुर। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमलों के बाद सीमावर्ती राज्यों पंजाब और राजस्थान में सुरक्षा अलर्ट को उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया गया है।
हाई अलर्ट: छुट्टियां रद्द, स्कूल बंद
-
पंजाब पुलिस ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
-
पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों—फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरन तारन—में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
-
राजस्थान में भी चार प्रमुख सीमावर्ती जिलों—श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर—में सरकारी व निजी स्कूल बंद हैं।
-
दोनों राज्यों में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
क्यों किया गया यह फैसला?
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले (जिसमें 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे) के प्रतिशोध में मंगलवार रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया था, जिसमें पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए।
राज्य सरकारों का रुख
पंजाब सरकार के मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा,
“पंजाब पाकिस्तान के साथ 532 किमी की सीमा साझा करता है। ऐसे में किसी सैन्य तनाव की स्थिति में पंजाब की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है।”
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी जिलों को अलर्ट पर रखते हुए कहा,
“हम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। सुरक्षा इंतजामों की नियमित समीक्षा की जा रही है।”
सुरक्षा तैयारियां तेज
-
राज्य पुलिस बल को रक्षा की दूसरी पंक्ति के रूप में तैयार रहने के निर्देश मिले हैं।
-
सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त, नाकेबंदी और खुफिया निगरानी को बढ़ाया गया है।
-
सभी जिलों के SP, IG और कलेक्टरों को मुख्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।