
रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी नरसंहार का निर्णायक जवाब देते हुए भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव ने इसे “आतंकवाद के खिलाफ भारत की अटूट प्रतिबद्धता” का प्रतीक बताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह तथा भारतीय सेना को बधाई देते हुए कहा कि यह कार्रवाई देश की जनाकांक्षाओं की प्रतिध्वनि है।
किरणसिंह देव ने क्या कहा?
-
“ऑपरेशन सिंदूर भारत की ताक़त और इरादे का प्रतीक है”
देव ने कहा कि यह ऑपरेशन न केवल सेना की रणनीतिक सफलता है, बल्कि भारत की आत्मरक्षा नीति का स्पष्ट संदेश भी है – “हम चुप बैठने वालों में से नहीं।” -
“प्रधानमंत्री ने निभाया अपना वादा”
उन्होंने कहा, “पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा, वो कर दिखाया। पूरा छत्तीसगढ़ उनके साथ खड़ा है। सेना के पराक्रम ने जनभावनाओं को न्याय दिलाया है।” -
“सैनिकों को सलाम, मातृशक्ति को सम्मान”
उन्होंने ऑपरेशन के नाम ‘सिंदूर’ को लेकर कहा, “यह भारत की महिलाओं के सम्मान का प्रतीक है। सैनिकों ने उस सिंदूर की रक्षा की है जो हर भारतीय नारी का गौरव है।”
ऑपरेशन सिंदूर: आतंकियों को सीमा पार करारा जवाब
6 और 7 मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान व पीओके में आतंकी ठिकानों पर सटीक ड्रोन और मिसाइल हमले किए। इन हमलों में मुजफ्फराबाद, कोटली और बालाकोट जैसे पुराने आतंकी अड्डे ध्वस्त हो गए।
भारत का स्पष्ट संदेश
प्रदेश अध्यक्ष देव ने कहा,
“अब आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई प्रतीकात्मक नहीं, निर्णायक होगी। यह ऑपरेशन सिर्फ बदले की कार्रवाई नहीं, बल्कि आतंक के अंत की शुरुआत है।”