
ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद उत्पन्न सुरक्षा हालात पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक समाप्त हो गई है। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,“संकट की इस घड़ी में हम सरकार के साथ हैं।”
क्या बोले खड़गे और राहुल गांधी?
-
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि कुछ संवेदनशील विषयों पर गोपनीयता का हवाला देकर जानकारी साझा नहीं की गई।
-
राहुल गांधी ने भी सरकार को “पूरा समर्थन” देने की बात कही और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट है।
बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद?
-
बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की।
-
गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी शामिल रहे।
-
विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और खड़गे प्रमुख चेहरों के रूप में मौजूद थे।
क्या हुई चर्चा?
सूत्रों के अनुसार, सरकार ने विपक्ष को ऑपरेशन सिंदूर के बाद की सैन्य कार्रवाई, मौजूदा सीमा सुरक्षा हालात और संभावित भविष्य की रणनीतियों से अवगत कराया। हालांकि कई मुद्दों पर विस्तृत जानकारी गोपनीयता के कारण साझा नहीं की गई।
कांग्रेस ने ‘संविधान बचाओ रैलियां’ रोकीं
देश में बने गंभीर माहौल को देखते हुए कांग्रेस ने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम, रैलियां और आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिए हैं। पार्टी ने सेना के साथ एकजुटता और राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का फैसला लिया है।
पीएम मोदी का विदेश दौरा रद्द
बढ़ते तनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 से 17 मई तक प्रस्तावित नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड का दौरा रद्द कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम ने यह निर्णय वर्तमान हालात की गंभीरता को देखते हुए लिया।