
रायपुर। भारतीय सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई निर्णायक कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरता को समर्पित करते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के छत्तीसगढ़ चैप्टर ने आज राजधानी जयस्तंभ चौक, रायपुर में “पराक्रम दिवस” का भव्य आयोजन किया।
कार्यक्रम में सैकड़ों व्यापारियों ने भाग लिया और “भारतीय सेना ज़िंदाबाद”, “भारत सरकार ज़िंदाबाद” जैसे नारों के साथ सेना के साहस व समर्पण को सलाम किया। इस आयोजन के ज़रिए राज्य के 12 लाख व्यापारियों की ओर से एकजुट समर्थन का संदेश दिया गया कि छत्तीसगढ़ का व्यापारी समाज आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार और सेना के हर कदम के साथ खड़ा है।
51 किलो लड्डू वितरण के साथ हुआ जश्न
पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य में 51 किलो लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया, जिसे आम नागरिकों और व्यापारियों ने उत्साहपूर्वक ग्रहण किया। कार्यक्रम का वातावरण देशभक्ति और गौरव से ओत-प्रोत रहा।
क्या बोले कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी?
“भारतीय सेना द्वारा मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले कर आतंकवादियों का सफाया किया गया। यह स्पष्ट संदेश है कि भारत आतंकवाद को अब जड़ से मिटाने को तैयार है। ऐसे नापाक हमलों का जवाब अब सरहद पार मिलेगा।”
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में अनेक प्रमुख हस्तियों और व्यापारिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही, जिनमें शामिल थे:
-
अमर पारवानी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कैट)
-
केदारनाथ गुप्ता (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सहकारी दुग्ध महासंघ)
-
अमरजीत सिंह छाबड़ा (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग)
-
जितेन्द्र दोशी, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, अजय अग्रवाल
-
अवनीत सिंह, दीपक विधानी, जय नानवानी, प्रीतपाल सिंह बग्गा
-
कन्हैया गुप्ता, शंकर बजाज, टीनिवास रेड्डी, उत्तम गोलछा
-
महेन्द्र बागरोडिया, जनक वाधवानी, राजेन्द्र खटवानी
-
अमर धिंगानी, विजय पटेल, विक्रांत राठौर
-
परविन्द्रर सिंह, रतनदीप सिंह, शैलेन्द्र शुक्ला
-
बी.एस. परिहार, प्रकाश माखीजा, भरत भूषण गुप्ता सहित अनेक व्यापारीगण