
भिलाई। आपसी विवाद के चलते पति पत्नी और उसके नाबालिग बेटे ने मोहल्ले के ही एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया। यह पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र के स्वीपर मोहल्ला का है। इस मामले में छावनी पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर नाबालिक के खिलाफ विधि संगत कार्रवाई की गई।
इस वजह से हुआ विवाद
दरअसल मोहल्ले में स्थित चर्च के पास टूटा बोरिंग के पास आरोपी आर.येशु बैठा था, जिसे एस. अभिषेक ने वहां से जाने को बोला, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। इसी बीच, एस. येशु के नाबालिक बेटे ने अपने पिता को चाकू लाकर दिया, जिससे एस. अभिषेक की हत्या करने की नियत से उसके पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। वहीं नाबालिक ने भी पत्थर से वार किया।
इतना ही नहीं विवाद होता देख कर एस. येशु की पत्नी भी वहां पहुंच गई और वारदात में अपने पति का साथ दिया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद छावनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।