Monday, May 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़जय हिंद मशाल रैली के ज़रिए रायपुर से गूंजा देशभक्ति का संदेश...

जय हिंद मशाल रैली के ज़रिए रायपुर से गूंजा देशभक्ति का संदेश पाक आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध और भारतीय सेना के शौर्य को नमन करते हुए रविवार को रायपुर में कांग्रेस द्वारा ‘‘जय हिंद मशाल रैली’’ का आयोजन किया गया। यह रैली आजाद चौक से जय स्तंभ चौक तक निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने भाग लिया। रैली का नेतृत्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने किया।

रैली की शुरुआत में सभी उपस्थित लोगों ने हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए 28 नागरिकों और 10 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विकास उपाध्याय ने इस मौके पर कहा, “हमारी सेना की वीरता और बलिदान को देश का हर नागरिक सलाम करता है। यह मशाल रैली सभी भारतीयों की एकजुटता और सेना के साथ मजबूती से खड़े रहने का प्रतीक है।”

उन्होंने कहा, “भारतीय सेना विषय बड़ा है, भारत राष्ट्र की शान का, जिसने हमें साहसी बनाया, नाम नहीं लिया विश्राम का। साहस के रंग में रंगा हुआ हर कोना खिल जाता है। इसलिए सेना के साहस का हर भारतीय को एहसास होना आवश्यक है।”

पूर्व विधायक ने पाकिस्तान द्वारा किए गए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि, “पहलगाम में हुआ आतंकी हमला निर्दयी और राष्ट्र को झकझोर देने वाला है। हमारी सेना निश्चित रूप से फतह हासिल करेगी और आतंक के संरक्षकों को मुंहतोड़ जवाब देगी।”

उन्होंने कहा कि आज का भारत, वह भारत है जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे और एक बार फिर समय आ गया है कि आतंक के पनाहगारों को सख्त सबक सिखाया जाए।

रैली में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें पंकज पाल, अनिल बर्गे, बबीता नत्थानी, दिनेश ठाकुर, कमलाकांत शुक्ला, शशिकांत साहू, आरती उपाध्याय, संदीप शर्मा, पूजा देवांगन, सत्यनारायण नायक समेत अनेक गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

इस मशाल रैली के माध्यम से कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश और उनकी पार्टी सेना के साथ खड़ी है। देशभक्ति और एकता के इस प्रदर्शन ने रायपुर की सड़कों को जोश और सम्मान से भर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular