
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के कारण अस्थायी रूप से बंद किए गए उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाईअड्डों को अब फिर से तत्काल प्रभाव से खोल दिया गया है। इसके साथ ही 25 एयर रूट्स को भी पुनः चालू कर दिया गया है। इस संबंध में नोटम (नोटिस टू एयरमेन) जारी कर दिया गया है।
इससे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और अन्य एविएशन नियामकों ने 9 मई से 15 मई 2025 तक उड़ानों को सुरक्षा और परिचालन कारणों से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। यह फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद उठाया गया था।
बंद किए गए एयरपोर्ट्स में चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, लुधियाना, भुंतर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, धर्मशाला और बठिंडा जैसे प्रमुख नागरिक हवाईअड्डों के साथ-साथ जैसलमेर, जोधपुर, लेह, बीकानेर, पठानकोट, जम्मू, जामनगर और भुज जैसे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सैन्य क्षेत्रों के हवाई अड्डे भी शामिल थे।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अब पुष्टि की है कि स्थिति सामान्य होने के मद्देनज़र सभी अस्थायी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, और एयरपोर्ट्स पर सामान्य उड़ानों का संचालन फिर से शुरू हो चुका है।
इस फैसले से प्रभावित क्षेत्रों में यात्रियों को बड़ी राहत मिली है, और व्यावसायिक व सैन्य उड्डयन दोनों के लिए सामान्य स्थिति की वापसी का संकेत मिल रहा है।