
रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र में टाटा एस वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चोरी के बाद आरोपी वाहन की पहचान छुपाने के लिए उसे आग के हवाले कर चुके थे। गिरफ्तार आरोपियों में एक उत्तरप्रदेश का निवासी है, जबकि दूसरा आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी यशवंत पटले ने दिनांक 5 मई 2025 को खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने दिनांक 3 मई की रात करीब 8 बजे अपनी टाटा एस (वाहन क्रमांक CG 04 LQ 3612) को ट्रांसपोर्ट ऑफिस के पास गोदवारा में खड़ा किया था। अगले दिन सुबह 7 बजे जब वे आए, तो वाहन मौके से गायब था। मामले में अपराध क्रमांक 407/25 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि न्यू गोदवारा के पास दुर्गा पेट्रोल पंप के पास एक जली हुई टाटा एस वाहन खड़ी है, और दो युवक उसके पहियों को छुपा रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रोहित उर्फ अमन विश्वकर्मा और आदर्श मनहरे बताए। दोनों ने वाहन चोरी की बात कबूल की। आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद वाहन के पहिए और बैटरी अलग कर बेच दिए गए, और वाहन की पहचान छुपाने के लिए उसे आग के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने आरोपियों से जली हुई टाटा एस, पहिए व अन्य सामान बरामद कर लिया है। प्रकरण में अब धारा 320 (एफ), 238.3(5) बीएनएस को भी जोड़ा गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
-
रोहित उर्फ अमन विश्वकर्मा, पिता त्रिलोकी विश्वकर्मा, उम्र 25 वर्ष
– निवासी: सरोरा बाजार के पास, मनीष किराना स्टोर्स के पीछे, उरला, रायपुर
– स्थायी पता: ग्राम परसौना बुर्जुग, थाना कस्या, जिला कुशीनगर (उत्तरप्रदेश) -
आदर्श मनहरे, पिता सोधराम मनहरे, उम्र 20 वर्ष
– निवासी: डक्रा पारा, जागृति नगर, बीरगांव, थाना उरला, जिला रायपुर
– पूर्व में ट्रक चोरी के प्रकरण में जा चुका है जेल
पुलिस की तत्परता और सीसीटीवी व मुखबिर तंत्र की सहायता से यह मामला जल्द सुलझाया जा सका, जिससे क्षेत्र में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिली है।