
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 13 मई 2025 को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का बहुप्रतीक्षित परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र-छात्राएं अब अपना रिजल्ट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें रोल नंबर, स्कूल कोड और एडमिट कार्ड ID की आवश्यकता होगी।
रिजल्ट के मुख्य बिंदु:
-
पंजीकृत छात्र: 17,04,367
-
परीक्षा में शामिल हुए छात्र: 16,92,794
-
सफल छात्र: 14,96,307
-
कुल पास प्रतिशत: 88.39%
-
पिछले वर्ष की तुलना में बढ़त: 0.41% (2024 में 87.98%)
ऐसे करें रिजल्ट चेक:
-
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – cbseresults.nic.in
-
“CBSE Class 12th Results 2025” लिंक पर क्लिक करें
-
अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID दर्ज करें
-
“Submit” पर क्लिक करें और रिजल्ट स्क्रीन पर देखें
-
भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट या स्क्रीनशॉट लें
अन्य माध्यम:
-
DigiLocker App के माध्यम से डिजिटल मार्कशीट प्राप्त की जा सकती है
-
UMANG ऐप और IVRS सुविधा भी रिजल्ट जांचने के लिए उपलब्ध है
-
SMS से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है (निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध)
CBSE की ओर से अपील:
CBSE ने कहा है कि ऑनलाइन परिणाम तत्काल सूचना हेतु है, मूल अंकसूची और प्रमाणपत्र बाद में विद्यालयों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।
ध्यान दें:
-
जिन छात्रों को अपने अंक उम्मीद से कम लगते हैं, वे रीचेकिंग या वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
-
सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीखें जल्द घोषित होंगी।