Wednesday, May 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़हज यात्रा 2025 : छत्तीसगढ़ के हाजियों के लिए प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य...

हज यात्रा 2025 : छत्तीसगढ़ के हाजियों के लिए प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर रायपुर में शुरू

रायपुर। हज यात्रा 2025 के लिए चयनित छत्तीसगढ़ के हाजियों का बहुप्रतीक्षित प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज राजधानी रायपुर में शुरू हो गया। यह तीन दिवसीय शिविर रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित किया गया है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हज यात्रियों ने भाग लिया।

शिविर का शुभारंभ आज सुबह 11 बजे हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी एवं बक्फ बोर्ड के प्रमुख पदाधिकारी—बक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज और हज प्रमुख मोहम्मद असलम खान—मुख्य रूप से उपस्थित थे। दोनों ने हाजियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण शिविर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

प्रशिक्षण शिविर में क्या सिखाया जा रहा है?

हज प्रमुख मोहम्मद असलम खान ने बताया कि 14 से 16 मई तक चलने वाले इस शिविर में हाजियों को हज के धार्मिक अनुष्ठानों की जानकारी, सामान्य यात्रा निर्देश, सऊदी अरब की नियमावली, और स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण की सुविधा प्रदान की जा रही है।“हम एक मुल्क से दूसरे मुल्क जा रहे हैं, ऐसे में यह जरूरी है कि हाजियों को यात्रा की सभी आवश्यक जानकारियाँ दी जाएँ, ताकि वे बिना किसी कठिनाई के हज की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकें,” — मोहम्मद असलम खान

पहले दिन 248 हाजियों की सहभागिता

पहले दिन दुर्ग, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-मंडई, बस्तर, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, कांकेर और कोरिया जिलों से कुल 248 हाजियों ने भाग लिया।

स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण

शिविर के अंतर्गत हाजियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, बीएमआई जैसी जांच शामिल हैं। विशेष रूप से बुजुर्ग और बीमार यात्रियों की अतिरिक्त जांच की जा रही है। साथ ही सऊदी सरकार द्वारा अनिवार्य टीके जैसे मेनिनजाइटिस और इन्फ्लुएंजा लगाए जा रहे हैं। कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र की भी जांच की जा रही है।

प्रशिक्षण का उद्देश्य

प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्री धार्मिक, शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हों। इसमें हज से जुड़े धार्मिक कृत्यों जैसे तवाफ, सई, रमी जमरात, इहराम पहनने की प्रक्रिया और प्रासंगिक दुआओं की जानकारी दी जाती है। साथ ही, यात्रा संबंधी व्यवहारिक निर्देश, जैसे पासपोर्ट-वीज़ा प्रक्रिया, समूह व्यवस्था, आपात स्थिति में व्यवहार आदि की जानकारी दी जाती है।

सभी जिलों के हाजियों को रायपुर बुलाया गया

छत्तीसगढ़ बक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बताया कि इस वर्ष हज की फ्लाइट शेड्यूल समय से पहले घोषित हो गया, जिससे संभागीय स्तर पर शिविर आयोजित करना संभव नहीं हो सका। इसलिए सभी जिलों के हाजियों को रायपुर आमंत्रित किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ से लगभग 700 लोग हज यात्रा पर जाएंगे, जिनकी यात्रा 25 मई से नागपुर, भोपाल और हैदराबाद से प्रारंभ होगी।

हज किट और अन्य सामग्री का वितरण

शिविर के अंत में हाजियों को हज किट, गाइडबुक, पहचान पत्र, इहराम किट और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की जा रही है। साथ ही उन्हें समूह लीडरों से परिचित कराया जा रहा है, जो यात्रा के दौरान उनका मार्गदर्शन करेंगे।

यह प्रशिक्षण शिविर धार्मिक आस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य, सुरक्षा और समन्वय की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular