
रायपुर। छत्तीसगढ़ से हज यात्रा पर जाने वाले 659 हाजियों के लिए आज रायपुर में हज किट वितरण और टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रायपुर के एक निजी होटल में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम और छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर हज यात्रियों को आवश्यक हज किट प्रदान की गई, जिसमें यात्रा के दौरान काम आने वाली सामग्री शामिल थी। कार्यक्रम के दौरान सभी हाजियों का निःशुल्क टीकाकरण भी किया गया, ताकि वे स्वस्थ और सुरक्षित रहकर अपने धार्मिक कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
हज कमेटी की ओर से यात्रियों को हज यात्रा के दौरान संभावित परिस्थितियों और प्रक्रियाओं से अवगत कराने हेतु विशेष प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया। प्रशिक्षकों ने यात्रियों को मक्का-मदीना में की जाने वाली धार्मिक क्रियाओं और सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
मुख्य अतिथि मंत्री रामविचार नेताम ने सभी हाजियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह यात्रा सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि जीवन का एक विशेष अनुभव है। आप सभी छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।”
डॉ. सलीम राज ने भी हाजियों को बधाई दी और उनकी यात्रा को सफल, सुरक्षित एवं पुण्यदायी होने की कामना की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में हज कमेटी के पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, और हाजियों के परिजन भी मौजूद थे। हज यात्रियों में उत्साह और श्रद्धा का विशेष माहौल देखा गया।